CBI बनकर रिटायर्ड शिक्षक को डराया, 23 लाख की ठगी

रायगढ़। सेवा निवृत्त शिक्षक 23 लाख से अधिक की ठगी का शिकार हो गया। ठगबाज ने खुद को CBI अफसर बताकर बैंक खाते की जांच का झांसा देकर घटना को अंजाम दिया। उसने अपने खाते में अलग-अलग किस्तों में राशि जमा करा ली। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है। ग्राम जतरी का रहने वाला गरुड़ सिंह पटेल 72 साल सेवा निवृत्त शिक्षक है। उसके पास 10 अक्टूबर को एक अंजान मोबाईल नंबर से काॅल आया। जिसमें कहा गया कि वह CBI अफसर बोल रहा है और गरुड़ सिंह को बोला कि लॉन्ड्रिंग केस में इनवाल्भ हैं। बैंक खाता मुंबई में खोला गया है। जिसकी जांच की जाएगी।

ठगबाज ने सीबीआई जांच में सहयोग करने और किसी को नहीं बताने कहा गया, नहीं तो गिरफ्तार कर लिए जाने की धमकी देने लगा। इसके बाद बार-बार काॅल कर उसके खाता में जमा रकम को अलग-अलग एकाउंट नंबर देकर उसमें ट्रांसफर करने कहा गया। साथ ही यह भी झांसा दिया गया कि जांच के बाद आपके रकम वापस कर दिए जाएंगे। ऐसे में गरुड़ सिंह पटेल ने 10 अक्टूबर से लेकर 29 अक्टूबर तक अलग-अलग तारीख में 12 किस्तों में 23 लाख 28 हजार 770 रुपए यूपीआई, पेटीएम और आरटीजीएस के माध्यम से बताए गए खातों में डाल दिया गया। जहां सुदर्शन ने मामले शिकायत सायबर विभाग के दर्ज करायी। वहीं मामले में गरुड़ सिंह पटेल ने पुसौर थाना पहुंचकर रिपोर्ट कराया। जहां पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 66D-LCG, 318(4)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *