दुर्ग। पुलिस ने 80 से ज्यादा गैस रिफिलिंग कार्ड और 30 से ज्यादा सिलेंडर जब्त किए हैं। बस स्टैंड क्षेत्र में लंबे समय से अवैध गैस रिफिलिंग के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था। दुर्ग के व्ययस्तम बस स्टैंड क्षेत्र में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग किए जाने की सूचना पर दुर्ग की कोतवाली पुलिस ने रेड मारी। यहां घरेलू ईंधन के रूप में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर और व्यवसायिक सिलेंडर मौके पर मिले।
गैस रिपेयरिंग के नाम पर गैस रिफिलिंग के इस अवैध कारोबार के तहत एलपीजी गैस से चलने वाली गाड़ियों में गैस की रिफिलिंग की जाती थी। वहीं होटल में भी मांग के अनुसार सिलेंडर की सप्लाई की जाती थी, जो पूरी तरह से अवैधानिक था। प्रमोद शाह (45) भोले बाबा गैस रिपेयरिंग सेंटर के नाम पर अवैध गैस रिफिलिंग के इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहा था। जिले का मुख्य बस स्टैंड होने की वजह से यहां पर सार्वजनिक स्थल के साथ-साथ अन्य जिले और अन्य प्रदेशों की बसों का आवागमन लगातार बना रहता है और बड़ी संख्या में यहां बसे खड़ी होती है।