मवेशियों के मालिक पर पुलिस ने की कार्रवाई, खुला छोड़ने पर FIR दर्ज

राजनांदगांव। सड़क पर मवेशी छोड़े जाने वाले मवेशी मालिकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। राजनांदगांव में सड़क पर बैठे मवेशियों के मालिकों की पहचान कर 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। गुरुवार को पुलिस ने अलग-अलग हिस्से में अभियान चलाया, जहां नेशनल हाईवे और दूसरी सड़कों पर मौजूद मवेशियों को हटाया गया।

इसके बाद इन मवेशी मालिकों की पहचान की गई। मवेशी मालिकों की पहचान होने के बाद सोमनी पुलिस ने 5 मवेशी मालिक और बसंतपुर पुलिस ने 2 मवेशी मालिक पर धारा 291 एवं 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहने की बात कहते हुए मवेशी मालिकों को अपने मवेशियों को घर पर ही रखने कहा है।

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन, थाना प्रभारी सोमनी प्रमोद श्रीवास्तव ने विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में पशु चिकित्सा विभाग, गौ रक्षा समिति और गौ सेवक भी शामिल रहे। टीम ने जीई रोड पर बैठे मवेशियों के मालिकों की पहचान की और उनके खिलाफ कार्रवाई की। टेक नंबर का विश्लेषण कर दोषी पाए गए मालिकों पर अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि सड़क पर मवेशी छोड़कर जनसुरक्षा को खतरे में डालने वाले जिन लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है, उनमें दुर्जन साहू, योगेश्वर यादव (दोनों निवासी टेडेसरा, थाना-सोमनी), चंद्रकांत साहू, छगन लाल यादव, अस्थिर राम साहू (तीनों निवासी अंजोरा) शामिल हैं। सभी के खिलाफ धारा 291 एवं 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध कायम किया गया है। पुलिस ने मवेशी मालिकों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखें। ऐसा करने से न सिर्फ मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि सड़क हादसों से बचाव और यातायात व्यवस्था भी सुचारु बनी रहेगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *