पुलिस ने 14 सौ लोगों के खिलाफ लिया एक्शन

बिलासपुर। चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों और आरोपियों पर ताबड़तोड़ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है. बीते 10 महीने में 19544 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई और इस महीने आचार संहिता के दौरान 1402 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. इस चुनावी वर्ष में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनवरी महीने से अब तक 275 लोगों पर 109 सीआरपीसी, ,3276 लोगों के ऊपर 151 सीआरपीसी, 15,664 लोगों पर धारा 107/16 के तहत कार्रवाई की गई हैं. 323 बदमाशों पर पर 110 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई है.

इस महीने आचार संहिता लगने के दौरान बिलासपुर पुलिस द्वारा लगभग तीन हफ्ते में 1402 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर 1474 लोगों को बाऊंड ओवर किया गया. दो बदमाश पर एनएसए और एक जिला बदर हुए हैं. इस पूरे वर्ष में अब तक कुल 19,544 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयां की गई हैं. सकड़ों लोग जेल भेजें गए हैं. 2022 में पूरे वर्ष में कुल 3803 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई और 2021 में 1,858 लोगों पर कार्रवाईयां हुई थी.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *