शक्ति थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने पुलिस अधिकारियों ने करी कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ जन जागरूकता हेतु संयुक्त बैठक, मकान मालिक अपने मकानों को बाहरी व्यक्तियों को बिना पूरी जांच-पड़ताल के ना दे मकान- रूपक शर्मा नगर निरीक्षक पुलिस थाना शक्ति
सक्ति-पुलिस थाना शक्ति के अंतर्गत शहर सहित अन्य स्थानों पर चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शक्ति मोहम्मद तसलीम आरिफ खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रूपक शर्मा द्वारा क्षेत्र के विभिन्न कर्मचारी संगठनों में जागरूकता लाने हेतु एक बैठक आयोजित की, जिसमें प्रमुख रूप से शक्ति के शिक्षक संघ एवं शिक्षकों से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधि गण, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ,प्राध्यापक संघ, चिकित्सा संघ, जनपद पंचायत संघ सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे, इस दौरान एसडीओ पुलिस मोहम्मद तसलीम आरिफ एवं शक्ति थाना प्रभारी नगर निरीक्षक रूपक शर्मा ने सभी उपस्थित प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि शक्ति नगर में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद संवेदनशील है, एवं लंबे समय तक यदि कोई नागरिक अपने घरों को सुना छोड़ते हैं, तो इसकी सूचना तत्काल थाने में दें एवं घरों में यथासंभव सीसीटीवी कैमरे भी लगवा सकते हैं, साथ ही मोहल्लों में किसी भी अजनबी व्यक्ति या की संदिग्ध व्यक्तियों के देखे जाने पर भी इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को करें एवं ऐसे मकान मालिक जो कि अपने मकानों को किराए पर देते हैं वे भी बाहर से आने वाले अनजान व्यक्तियों को तुरंत किराए पर मकान उपलब्ध ना कराएं उसकी अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर तथा उसके द्वारा आधार कार्ड, वोटर आईडी की छाया प्रति एवं तत्कालीन फोटो प्राप्त कर ही अपने मकानों को किराए पर दे, एवं मकान किराए में देने के बाद इसकी जानकारी पुलिस थाने में भी जमा करें, शक्ति थाना नगर निरीक्षक रूपक शर्मा ने इस दौरान बैठक में उपस्थित कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों को कहा कि पुलिस द्वारा निरंतर शहर सहित आसपास के क्षेत्र में रात्रि समय भी पेट्रोलिंग गस्त की जा रही है, तथा पुलिस को प्राप्त होने वाली सूचनाओं एवं जानकारियों के आधार पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करती है, किंतु नागरिकों का यदि अपेक्षाकृत सहयोग पुलिस को मिले तो भविष्य में होने वाले किसी भी अपराध या की घटनाओं पर बहुत हद तक नियंत्रण किया जा सकता है, इस दौरान कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी पुलिस अधिकारियों को अपने सुझाव प्रस्तुत किए जिस पर पुलिस अधिकारियों ने आने वाले दिनों में शीघ्र ही उनके सुझाव पर अमल करने की बात कही, ज्ञात हो पुलिस थाना शक्ति में एसडीओ पुलिस एवं नगर निरीक्षक के पद पर युवा ऊर्जावान पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति के बाद लोगों में अपनी सुरक्षा को लेकर विश्वास और अधिक बढ़ा है, तथा दोनों ही युवा अधिकारियों द्वारा निरंतर थाना क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही क्षेत्र में विगत महीनों की तुलना में देखा जाए तो अपराधों में भी काफी कमी आई है