पुलिस ने कार से जब्त किए 3.70 करोड़ रुपये, मचा हड़कंप

पालघर: महाराष्ट्र में पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में नकदी जब्त की है. कारचालकों ने पुलिस को बताया कि ये पैसे एटीएम में भरने के लिए ले जाए जा रहे हैं लेकिन उनके पास इससे संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे. लिहाजा पुलिस ने कैश जब्त कर लिया है. बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस और चुनाव आयोग सघन चेकिंग अभियान चला रहे हैं. वाडा पुलिस ने एक कार से 3.70 करोड़ रुपये से अधिक जब्त किए हैं.

चालक और कार को थाने लाया गया है और मामले की जांच की जा रही है. कार नवी मुंबई के ऐरोली से विक्रमगढ़ के वाडा जा रही थी. कार एक कंपनी की है और चालकों ने दावा किया कि नकदी एटीएम में भरने के लिए थी.

पुलिस ने बताया कि चालकों के पास इतनी बड़ी रकम के लिए आवश्यक दस्तावेज नहीं थे, इसलिए उन्होंने नकदी जब्त कर ली और कार्रवाई की. यह आदर्श आचार संहिता दिशानिर्देशों के अनुसार है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है, राज्य में 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा. दूसरी तरफ मुंबई के एल.टी मार्ग पुलिस स्टेशन को गुप्त जानकारी मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से बड़ी मात्रा में कैश ले कर जा रहे हैं.

जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और शहर के भुलेश्वर मार्केट, कालबादेवी से संदेह के आधार पर 12 व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात करने लगी और हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की तलाशी लेने लगी. इस दौरान पुलिस को उनके बैग से 2 करोड़ 30 लाख से ज्यादा रुपये मिले. पुलिस ने इस बात की जानकारी इनकम टैक्स को दे दी है और मामले की छानबीन में जुट गई.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *