विधायक की वजह से आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, ग्रामीणों का आरोप

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले में मारपीट के मामले में आरोपी पर कार्रवाई नहीं करने से नाराज गाताडीह के ग्रामीणों ने सरसींवा थाने का घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि आरोपी को बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय का संरक्षण है, जिसके चलते कार्रवाई नहीं की जा रही है, उल्टा पीड़ित युवक पर ही केस दर्ज कर दिया गया है। मामला सरसींवा थाना क्षेत्र का है। थाने का घेराव करने पहुंचे गांववालों ने बताया कि ग्राम पंचायत की बैठक में विनोद जायसवाल ने ईश्वर ऋषि श्रीवास के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट में ऋषि श्रीवास बुरी तरह से घायल हो गया है। उसका हाथ भी फ्रैक्चर हो गया है।

पीड़ित ने थाने में आकर मारपीट की शिकायत भी की। इधर दूसरे पक्ष ने भी थाने में पीड़ित के खिलाफ ही छेड़छाड़ का मामला दर्ज करा दिया है। लोगों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी विनोद जायसवाल पर कार्रवाई करने के बदले पीड़ित पर ही काउंटर केस कर दिया है। इसी बात को लेकर गाताडीह के सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने ये भी आरोप लगाया है कि विनोद जायसवाल को स्थानीय विधायक चंद्रदेव राय का संरक्षण प्राप्त है, इसलिए पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *