अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को मिली सफलता ‌

गाली गलौज बना हत्या का वजह
तिल्दा-नेवरा। अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने ‌मे एंटी क्राईम साईबर यूनिट तथा तिल्दा-नेवरा थाना पुलिस ने की बड़ी सफलता हासिल हुई है। गौरतलब हो कि विगत 30 अप्रेल को पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सिरवे स्थित कान्हा राईस मिल के पिछे शुक्ला भाटा सिरवे खार में एक ब्यक्ति मृत अवस्था ‌मे पड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर थाना तिल्दा-नेवरा एवं एण्टी क्राईम एंड साईबर यूनिट की टीम के द्वारा घटना स्थल जाकर मुआयना करने पर पाया गया कि एक ब्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ था उसके चेहरा व सिर भाग में चोट लगने से खून निकलकर सूख गया था ,एवं वहीं पर पड़े सिमेंट पोल का टुकड़ा में भी खून लगा हुआ था। प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा मृतक के सिर व चेहरा में वारकर गंभीर चोट पहुंचा कर उसकी हत्या कर दिया गया था। अंधे कत्ल की घटना को पूलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बड़े गंभीरता से लिया । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम साईबर यूनिट तथा थाना तिल्दा-नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात मृतक के संबंध में पतासाजी करते हुए मृतक की पहचान गोविंदा पांडेय पिता कृष्णा पांडेय उम्र24 वर्ष निवासी बसंतपुर नवागांव पेनड्राइव जिला गौरेला पेंड्रा मारवाही हालिया पता कांन्हा राईस मिल का निर्माणाधीन गोदाम ग्राम घुलघुल थाना तिल्दा-नेवरा रायपुर के रूप में किया गया। जो ग्राम घुलघुल स्थित कान्हा राईस मील का निर्माणाधीन मकान का चौकीदार था।

टीम के सदस्यों के द्वारा आसापास के लोगों से पतासाजी व सी सी टी वी कैमरों के फुटेज का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबिर लगाकर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया ।इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना मे संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुआ, घटना में संलिप्त आरोपियों में ग्राम तुलसी नेवरा निवासी चंन्द्रकामता भारती उर्फ़ कामता भारती, बिमलेश यादव एवं विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर चारों के द्वारा हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया । पुलिस के द्वारा पुछताछ के दौरान आरोपियों/अपचारी ने बताया कि घटना दिनांक को चारों ग्राम तुलसी के धान फड के सामने स्थित गौठान में शराब का सेवन कर रहे थे इसी दरम्यान मृतक गोविंदा पाण्डेय वहां से जाते हुए आरोपियों , अपचारी को गाली गलौज करने लगा,जिस पर चारों ने मिलकर दौडाने लगा।तो मृतक भाग रहा था तभी उसे पकड़कर उसके साथ आरोपियों ने मार-पीट किया तथा आरोपियों अपचारी अपने दोपहिया वाहन में मृतक कै जबरन बिठाकर घटना स्थल को ले गया जहां पर पुनः उसके साथ मार-पीट करते हुए सीमेंट पोल के टुकड़े से उसके सिर पर वार कर गंभीर चोट पहुंचा कर उसकी हत्या कर दिये व मृतक के मोबाइल फोन को ले जाकर अन्यत्र फेक दिये ।,चारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 नग दोपहिया वाहन जप्त कर चारों के विरुद्ध तिल्दा-नेवरा थाना में अपराध क्रमांक 174/25 धारा 103(1) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है ‌।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *