लखनऊ. ‘पुलिस झंडा दिवस’ के अवसर पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पुलिस कलर (झंडा) लगाया. उन्होंने कहा कि “किसी भी बल के लिए झंडे का एक अलग महत्व होता है. किसी भी बल सदस्य के लिए नाम, नमक और निशान तीन महत्वपूर्ण चीजें होती हैं. जिस बल के साथ नमक की बात है वो वफादारी की बात है.
उन्होंने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा सिविल पुलिस बल उत्तर प्रदेश है और इसकी बड़ी लंबी गौरवमयी गाथा है. सभी माफियाओं और गिरोहों का सफाया किया गया है. अपराध और अपराधियों को लेकर सरकार की जो नीति है उसको लेकर भी कार्रवाई की गई.
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि लगातार पुलिस बल अपनी सेवाएं जनता को दे रही है और ऐसा माहौल तैयार कर रही है जिसमें सभी लोग सुख चैन से रह सकें.