होलिका दहन को लेकर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों की बढ़ाई गई सुरक्षा

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में होली की तैयारियां जोरों से चल रही है। इसी बीच अयोध्या एसपी ने होलिका दहन को लेकर कड़े निर्देश दिए है। जिसमें उन्होंने पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखने की बात कही है। अयोध्या में 207 जगहों पर होलिका दहन किया जाएगा। जिनमें से 29 स्थलों को चिन्हित किया गया है। एसपी ने होलिका दहन स्थलों के निरीक्षण के निर्देश दिए है।

यूपी के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। डिप्टी CM बृजेश पाठक ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी अस्पताल अलर्ट मोड पर रहेंगे, किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहें। डिप्टी सीएम के आदेश का पालन करते हुए अयोध्या सीएमओ ने अस्पतालों को सख्त निर्देश दिए है। जिसके बाद इमरजेंसी सेवाओं को दुरुस्त किया गया है। अयोध्या में तैनात डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।

इधर, DGP प्रशांत कुमार ने होली को लेकर कहा कि आम नागरिक शांति पूर्वक होली मना सके, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करे। त्योहार से पहले सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करे, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। डीजीपी ने संवेदनशील स्थानों पर अधिकारीयों को खुद भ्रमण करने का निर्देश दिया है। साथ ही होली पर अग्निशमन वाहनों की पर्याप्त संख्या सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *