खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में लगातार सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे है। इसका एक करण सड़कों पर खड़े ट्रक है। इसी को देखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। जिसमें ओवरलोडिंग वाहनों पर पुलिस की अनोखी कार्रवाई की जा रही है। वहीं सड़कों पर अवैध पार्किंग कर खड़े हुए वाहनों के भी चालान काट कर उनकी हवा निकाली।
दरअसल, खंडवा में लगातार सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे है। इसका एक करण सड़कों पर खड़े ट्रक है। इसी को देखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। जिसमें शहर की सड़कों पर खड़े ट्रैकों के चालान बनाए और ओवरलोडिंग ट्रैकों को तोल कांटे पर तुलवाकर उनके भी चालान काटे जाएंगे। साथ ही ट्रक चालकों को हिदायत दी की वह सड़कों पर अपने वाहन न खड़ा करे और ना ही ओवरलोडिंग माल अपने ट्रैकों में भरे।
यातायात पुलिस द्वारा यह कार्रवाई खंडवा के पंधाना रोड के माल गोदाम से लेकर छोटी नदी तक की गई। इस दौरान करीब एक दर्जन से ज्यादा वाहन सड़कों पर खड़े मिले। जिनके चालान काटे गए। इसके साथ ही मोटा जुर्माना भी वसूला गया। करवाई यातायात डीएसपी आनंद सोनी की मौजूदगी में की गई। बतादें की खंडवा शहर में ओवरलोड गाड़ियां और पंधाना रोड पर वाहन चालक द्वारा सड़कों पर वाहन पार्किंग की जा रही थी। जिसकी शिकायत लगातार यातायात पुलिस को मिल रही थी। उसी के आधार पर पुलिस ने आज विशेष अभियान चला कर यह कार्रवाई की है।