बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र में एक बेकाबू केटीएम बाइक चालक ने पैदल चल रही मां-बेटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सकरी पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेजा है।
27 खोली निवासी डेनिस मिंज (19) 5 जनवरी को केटीएम बाइक ओडी 10 एएस 7268 को अत्यंत तेज गति और लापरवाही से चला रहा था। इस दौरान उसने सड़क किनारे पैदल जा रही उर्मिला मनहर और उनकी नाबालिग बेटी मान्या मनहर को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को तत्काल सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने इस हादसे को सामान्य दुर्घटना न मानकर इसे गंभीर अपराध की श्रेणी में रखा है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 गैर-इरादतन हत्या के तहत केस दर्ज किया गया है।
यह धारा गैर-जमानतीय है। जिसके तहत आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्पोर्ट्स बाइक भी जब्त कर ली है। इधर सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मिनोचा कॉलोनी के पास तेज रफ्तार कार सवार व्यवसायी के बेटे ने मार्निग वॉक पर निकले बिल्डर को टक्कर मार दी थी। घटना के बाद मामले में अब तक व्यवसायी के बेटे के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस मामले में जानबूझकर लेट लतीफी कर रही है। इधर, घायल बिल्डर के परिजनों ने व्यवसायी के बेटे पर जानबूझकर ठोकर मारने का आरोप लगाया है।