भाजपा किसान मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा शून्य बजट पर प्राकृतिक खेती कार्यक्रम के दौरान पीएम के लाइव उद्बोधन को सुना गया किसान मोर्चा कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह गबेल के निवास पर

सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए क्षेत्र के किसान-
सक्ती-17 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वारा शून्य बजट पर प्राकृतिक खेती कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र भारत मोदी एवं भारत के गृहमंत्री अमित शाह सहित देश के दिग्गज नेताओं तथा कृषि सलाहकारों द्वारा आयोजित लाइव प्रसारण को छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह गबेल के प्रतिष्ठान प्रीतम ट्रैक्टर्स में किसानों ने देखा, इस दौरान सैकड़ों की संख्या में शक्ति विकासखंड के विभिन्न स्थानों से किसान तथा भाजपा नेता पहुंचे हुए थे एवं लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने तथा इसके फायदों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला, साथ ही इस दौरान किसानों में भी भारी उत्साह देखा गया एवं किसानों ने भी कहा कि वर्तमान समय में प्राकृतिक ऑर्गेनाइज खेती काफी फायदेमंद है एवं हम सभी कृषि विभाग से जानकारी लेकर इसे करेंगे

वही कार्यक्रम के दौरान भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जांजगीर-चांपा जिले के महामंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल टूक्कू ने भी किसानों को कहा कि वे भी प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर हो तथा आज देश में प्राकृतिक खेती की काफी मांग है, एवं इससे किसानों को भी फायदा होना है, इस दौरान रामअवतार अग्रवाल, मांगेराम अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, राम नरेश यादव, संजय कश्यप, गोविंद देवांगन, संतोष देवांगन, रेशम लाल जायसवाल, रूप लाल पटेल, सहित काफी संख्या में अन्य नेतागण भी मौजूद वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह गबेल ने इस अवसर पर कहा कि आज भारत देश में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है तथा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक जागरूकता अभियान चलाकर जगह-जगह लोगों को इसकी जानकारी दी है, एवं किसान प्राकृतिक खेती कर उन्नत खुशहाल एवं समृद्ध हो सकता है, तथा हम सभी को चाहिए कि केंद्र सरकार की इस नवीन तकनीक का अधिक से अधिक लाभ लें

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *