पी.एम.स्‍वनिधी योजना बना वरदान

केन्‍द्र सरकार की महत्‍वकांशी योजना प्रधानमंत्री स्‍वनिधी योजना तहत शहरी पथ विक्रेताओं की आजीविका को ध्‍यान में रखते हुए एक जून 2020 को पीएम स्‍वनिधि योजना शुरू की नगरीय क्षेत्र में पथ विक्रेताओंको जो स्‍वयं के व्‍यवसाय को आगे बढना चाहते हैं प्रथम ऋण के रूप में 10000 द्वितीय ऋण के रूप में 20000 एवं तृतीय ऋण 50000 रूपय ऋण का प्रावधान है।
डौण्‍डीलोहारा निवासी संगम कुमार बाम्‍बेश्‍वर बताया की बाजार में आलू प्‍याज व अन्‍य सामान ठेला लगा कर व्‍यवसाय कर रहा है परन्‍तु लॉकडाउन के समय उनका व्‍यवसाय पूरी तरह से चौपट हो गया था फिर प्रधानमंत्री स्‍वनिधी योजना अंतर्गत 10000 रूपये ऋण लेकर अपने व्‍यवसाय को फिर से चालू किया जिससे आमदानी में वृद्धी हुई है जिससे अपने परिवार के साथ खुशहाल जिन्‍दगी व्‍यतीत कर रहे है उक्‍त योजना एवं प्रधानमंत्री एवं मुख्‍यमंत्री जी का ध्‍न्‍यवाद दिया गया है।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *