गणतंत्र दिवस में पीएम श्री के तीन शिक्षक हुए सम्मानित

वीरगाथा 4.0 अंतर्गत पेंटिंग और ड्राइंग में राज्य में प्रथम स्थान आने पर केंद्रीय विद्यालय की छात्रा का भी हुआ सम्मान

जशपुरनगर। 76 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीएम श्री विद्यालय के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिसमें पीएमश्री प्राथमिक शाला बघिमा के सहायक शिक्षक रवि गुप्ता, पीएम श्री शासकीय प्राथमिक कन्या आश्रम कासाबेल के प्रधान पाठक सुमन रवानी, पीएम श्री शासकीय प्राथमिक कन्या शाला घरजियाबथान के प्रधान पाठक सविता एक्का को सम्मान मिला। इसके साथ ही पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जशपुर की छात्रा अनुष्का तिर्की, कक्षा – 9वी को वीरगाथा अंतर्गत पेंटिंग एवं ड्राइंग में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन, जिला कलेक्टर रोहित व्यास, एवं पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा नरेंद्र सिंहा एवं प्रोग्रामर अरुण चंद्रा उपस्थित थे। जिले में अभी पीएम श्री योजना के अंतर्गत 14 विद्यालयों को जोड़ा गया है। जिसमें विद्यालयों में अधोसंरचना का सुधार करते हुए बच्चों को कुशल शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। जिसके तहत पीएम श्री गतिविधियों में उपरोक्त शिक्षकों के द्वारा अपने अपने विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य किया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *