गोरखपुर. भाजपा सांसद और प्रत्याशी रवि किशन ने आज सुबह गोरखपुर में वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है, मौसम खुशनुमा बना हुआ है, प्रधानमंत्री साधना में बैठे हैं और सूर्य देवता को शांत कर दिया. भीषण गर्मी में आज हवा चलने लगी.
रवि किशन ने आगे कहा कि यह रामराज्य का बहुत ही बड़ा संकेत है. तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी का विराट रूप में आने का और मेरा भारत बहुत विराट विकसित होगा. यह सोने की चिड़िया बनेगा, कभी झुकेगा नहीं. इनके सामने सब लोग झुकेंगे. कई महीनों से तपस्या चल रही थी आज फाइनल डे है.
बता दें कि कन्याकुमारी के प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम मोदी 45 घंटे की ध्यान साधना कर रहे. जानकारी के अनुसार, 45 घंटे के दौरान पीएम मोदी सिर्फ तरल आहार लेंगे. वो नारियल पानी का सेवन करेंगे. अंगूर के जूस का सेवन करेंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान मौनव्रत का पालन करेंगे. वहीं, वो ध्यान कक्ष से बाहर नहीं आएंगे.