रायपुर। पहले चरण के चुनाव में मतदाताओं को साधने राष्ट्रीय नेताओं का धुआंधार दौरा जारी है। अपने पक्ष में माहौल बनाने आज प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य बड़ी राजनीतिक हस्तियां चुनावी सभाओं में हिस्सा लेंगे। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री मोदी रायपुर पहुंच गए है।
एयरपोर्ट पर दिग्गजों ने स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी दुर्ग शहर के लिए रवाना हो गए। वे यहां सभा को संबोधित करेंगे, वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डोंगरगांव व कांकेर में और राहुल गांधी जगदलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री @narendramodi जी की दुर्ग में जनसभा… https://t.co/sOpjrmYXcn
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 4, 2023