अखिलेश पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले- ‘उसने मेरा साथ नहीं दिया’

लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात दी। सुल्तानपुर जिले के करवल खीरी में प्रधानमंत्री मोदी 341 किमी लंबे इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में 36 माह का समय लगा है। वही 341 किमी लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जोड़ेगा। एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांद सराय से आरम्भ होगा तथा गाजीपुर तक पहुंचेगा। इसे बनाने में 22 हजार 497 करोड़ रुपये का खर्चा आया है। ये एक्सप्रेस-वे 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर से होकर निकलेगा।
वही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के पश्चात् सुल्तानपुर में बनी हवाई पट्टी पर एयर शो हुआ। इस एयर शो में राफेल, सुखोई तथा मिराज जैसे लड़ाकू विमान टच एंड गो ऑपरेशन कर रहे हैं। मतलब विमान उड़ते हुए आते हैं तथा भूमि छूते ही दोबारा उड़ जाते हैं। ये हवाई पट्टी 3।2 किलोमीटर लंबी है। इसे जंग जैसी स्थिति की तैयारी के रूप में बनाया गया है।
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 में जब मुझे सेवा का अवसर दिया तो मैंने यहां के सांसद के नाते, प्रधानसेवक के नाते, मैंने उसकी बारीकियों में जाना आरम्भ किया। निर्धनों को पक्के घर मिले, निर्धनों के घर में शौचालय हो, महिलाओं को खुले में शौच के लिए बाहर न जाना पड़े, सबके घर में बिजली हो, ऐसे कितने ही काम थे, जो यहां किए जाने आवश्यक थे। किन्तु मुझे बहुत पीड़ा है कि तब उत्तर प्रदेश में जो सरकार थी, उसने मेरा साथ नहीं दिया। इतना ही नहीं, सार्वजनिक तौर पर मेरे बगल में खड़े होने में भी, उन्हें वोट बैंक नाराज होने से डर लगता था। उनको इतनी शर्म आती थी क्योंकि काम का हिसाब देने के लिए उनके समीप कुछ था ही नहीं। मुझे पता था कि जिस प्रकार तब की सरकार ने, योगीजी के आने से पूर्व वाली सरकार ने, उत्तर प्रदेश कि जनता के साथ नाइंसाफी की, जिस प्रकार विकास में पक्षपात किया, जिस प्रकार केवल अपने परिवार का हित साधा, उत्तर प्रदेश कि जनता ऐसा करने वालों को हमेशा के लिए उत्तर प्रदेश के विकास के रास्ते से हटा देंगे। मोदी ने कहा कि आपने अपनी सेवा का अवसर दिया तथा आज उत्तर प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों को देखकर मैं कह सकता हूं कि इस इलाके का, उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलना आरम्भ हो गया है तथा तेज गति से परिवर्तित होने वाला भी है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *