वायुसेना दिवस पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली: 93वें भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायुसेना के वीर योद्धाओं को शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “वायुसेना दिवस पर सभी साहसी वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को शुभकामनाएं। भारतीय वायुसेना वीरता, अनुशासन और सटीकता का प्रतीक है। इन्होंने सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी हमारे आसमान की रक्षा की है। प्राकृतिक आपदाओं के समय भी इनकी भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है। इनका समर्पण और जज्बा हर भारतीय को गौरवान्वित करता है।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “भारतीय वायुसेना दिवस पर हमारे आकाश के रक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं। इस बल का नाम ही देशवासियों के हृदय में गर्व का भाव पैदा करता है। चाहे राष्ट्रीय सुरक्षा की जिम्मेदारी हो या प्राकृतिक आपदाओं के समय जान बचाने की चुनौती। भारतीय वायुसेना हमेशा अडिग रही है।

आज मैं उन सभी शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।” भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “भारतीय वायुसेना दिवस पर हमारे सभी वायुसेना कर्मियों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं। भारतीय वायुसेना साहस और उत्कृष्टता का प्रतीक है। चाहे देश की सीमाओं की रक्षा करनी हो या आपात स्थितियों में सहायता पहुंचानी हो, उनकी सेवा अतुलनीय है। हम आपके अटूट समर्पण को सलाम करते हैं।”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी वायुसेना को नमन करते हुए ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “भारतीय वायुसेना दिवस पर हम सभी जांबाज वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई और नमन करते हैं। भारतीय वायुसेना अद्वितीय साहस, उच्चतम पेशेवर क्षमता और अटूट समर्पण की प्रतीक है।

हम उनकी निःस्वार्थ सेवा, अद्भुत साहस और देशभर में मानवीय राहत अभियानों में अहम भूमिका को सादर नमन करते हैं।” वहीं, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वायुसेना के जांबाजों को सलाम करते हुए आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “भारतीय वायुसेना दिवस पर वीर योद्धाओं को हार्दिक शुभकामनाएं और नमन। आप सभी का साहस और देशभक्ति हम सबके लिए प्रेरणा है। आपकी वीरता, बलिदान और निस्वार्थ सेवा को हम ससम्मान नमन करते हैं। जय हिंद।”

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *