सकती-15 अगस्त को जिला मुख्यालय रायगढ़ में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में राज्य की अग्रणी समाजसेवी संस्था, रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली हेल्पिंग हैंड्स क्लब को उत्कृष्ट कार्य एवं जनसेवा हेतु उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के हाथों प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था के सदस्य राहुल अग्रवाल शक्ति ने बताया कि हेल्पिंग हैंड्स क्लब पूरे प्रदेश सहित आसपास के राज्यों में भी जरूरतमंद लोगों तक अनवरत मदद पहुंचा रही है। लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन कर जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान भी हेल्पिंग हैंड्स क्लब के सदस्यों ने पैदल अपने घर जा रहे मजदूरों सहित अन्य जरूरतमंद लोगों की मदद कर सराहनीय कार्य किया। अभी तक अनेकों लोगों ने क्लब के कार्यों की सराहना की है। क्लब के सभी ऊर्जावान सदस्यों का कार्य काफी प्रशंसनीय, सराहनीय और अनुकरणीय है। प्रदेश के अनेक शहरों में क्लब के सदस्य मौजूद हैं जो जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं
इसी को ध्यान में रखते हुए 15 अगस्त को जिला मुख्यालय रायगढ़ में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने राज्य की अग्रणी समाजसेवी संस्था हेल्पिंग हैंड्स क्लब को प्रशस्ति पत्र प्रदानकर सम्मानित किया। इस दौरान रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, रायगढ़ रेंज के डीआईजी राम गोपाल गर्ग, जिला कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, जिला पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार की भी गरिमामयी उपस्थिति रही
शक्ति के राहुल अग्रवाल ने बताया कि हेल्पिंग हैंड्स क्लब को मिले इस सम्मान से संस्था के सभी सदस्यों में उत्साह है तथा सभी ने कहा है कि आगे भी यह संस्था इसी तरह से रक्तदान के क्षेत्र में काम करेगी एवं सभी के सहयोग से इस कार्य को निरंतर और विशाल रूप में किया जाएगा तथा संस्था ने सभी रक्तदाताओं का भी आभार व्यक्त किया है