जगदलपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जगदलपुर में 22 मई 2025 दिन गुरूवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। निजी प्राईवेट क्षेत्र के एक नियोजक के कुल 11 पद एवं योग्याता तथा वेतन पदानुसार अनुभवी को प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यक्षेत्र जगदलपुर, कोण्डागांव और दंतेवाड़ा पदों की पूर्ति हेतु भर्ती किया जाएगा।
इच्छुक आवेदक निर्धारित स्थल पर समयावधि में अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, एक-सेट छायाप्रतियां, एक पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते हैं।
विद्यालय में दाखिला प्रवेश कार्य अंतिम तिथि 30 मई तक निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत लोक शिक्षिण संचालनालय इंद्रावती भवन नवा रायपुर द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रथम लाटरी में बस्तर जिले अंतर्गत कुल 550 छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन लाटरी के माध्यम से चयन किया गया है।
उक्त चयनित आवेदनों का विद्यालय में दाखिला प्रवेश कार्य अंतिम तिथि 30 मई 2025 तक लोक शिक्षण संचालनालय इंद्रावती भवन नवा रायपुर द्वारा निर्धारित किया गया है। इसके उपरांत द्वितीय चरण आवेदन, नवीन स्कूल पंजीयन, दर्ज संख्या प्रविष्टि एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन कार्य किया जाएगा।