रायगढ़। जिले में दुर्घटना का मामला सामने आया है। जिसमें ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार में लगे पिकप वाहन के चालक ने ग्रामीण को कुचल दिया। घटना से उसकी मौत हो गई। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक सराईपाली में रहने वाला गंगाराम राठिया पिता पलटन राठिया 36 साल रविवार की रात करीब साढ़े 7 बजे अपने घर के बाहर गली में सोया था। इसी दौरान चुनाव प्रचार के लिए लगे पिकप वाहन के चालक हीरालाल राठिया ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मामले की सूचना पूंजीपथरा पुलिस को दी गई। जहां पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया। फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जांच में जूटी हुई है।