तिल्दा-नेवरा ,घर से बिना बताये शाररिक रूप से लकवा ग्रसित व्यक्ति गुमसुदा तिजू निषाद पिता- स्वर्गीय प्रेम निषाद, उम्र-37 वर्ष , साकिन – स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 02 सासाहोली , तिल्दा-नेवरा , जिला -रायपुर (छत्तीसगढ़) का निवासी है। जो की
शाररिक रूप से लकवा ग्रसित होने के कारण उनके दाहिने पैर दाहिने हाथ लकवाग्रस्त है। और बात करने में असमर्थ हैं। जो की घर से बिना बताये बिते दिन सोमवार दिनांक 07/05/2024/ सुबह 7.30 घर से लापता है। जो की अभी तक घर नही आया है। उनकी माँ विमला निषाद ने बताया है। की उनके लड़के तिजु निषाद लकवा ग्रसित है। और बोलने में असमर्थ है। बिते दिन फिका निला का सर्ट काला रंग का पैंठ , पहना हुआ है। व गमच्छा लाल रंग का व तुलसी माला पहना हुआ है। घर से लापता है।
जिस किसी को मिले कृपया इस मोबाईल नंबर 6265911767 पर संपर्क करे।