रायपुर। सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे “Ghibli ट्रेंड” कहा जा रहा है। इस ट्रेंड में छत्तीसगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम विजय शर्मा की भी एंट्री हो गई है। बघेल ने इस ट्रेंड को अपनाते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की। जिसमें वह हरे-भरे खेतों में खड़े नजर आ रहे हैं। इस फोटो को एनीमे स्टाइल में बदलते हुए उन्होंने लिखा, “दोस्ती बनी रहे… #Ghibli”। उनकी यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और सोशल मीडिया पर लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
इसी ट्रेंड में डिप्टी सीएम और प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी अपनी एक तस्वीर इसी स्टाइल में अपने X अकाउंट में पोस्ट की है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर को Ghibli आर्ट स्टाइल में बदलकर ट्विटर पर पोस्ट किया था।