जगदलपुर। बिजली की समस्या से बस्तर को निजात मिलती नहीं दिख रही है। इसमें सबसे ज्यादा समस्या ग्रामीण क्षेत्रों में बनी हुई है। आलम ये है कि रोजाना 8 से 10 बार बिजली गुल हो रही है। इसके साथ ही लो वोल्टेज की समस्या भी बढ़ गई है। बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को राहत देने बिजली व्यवस्था सुचारू बनाने का दावा कर रही है, लेकिन धरातल पर इसका कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है। हाल में मानसून पूर्व मेंटेनेंस के तहत बिजली कंपनी ने मेंटेनेंस अभियान भी चलाया, लेकिन आलम ये है कि इस मेंटेनेंस के बावजूद उपभोक्ताओं की समस्या खत्म होती नहीं दिख रही है।
इसी बीच मंगलवार को शहर से करीब 5 से 7 किमी के दायरे में आने वाले करीब 15 से ज्यादा गांवों में लो वोल्टेज की समस्या आ गई। मंगलवार की शाम करीब 8 बजे से शुरू हुई समस्या बुधवार को दोपहर करीब 12.30 बजे ठीक हो पाई। इस बीच रातभर लो वोल्टेज और वोल्टेज फ्लक्चुएशन की समस्या बनी रही। शहर से लगे ग्राम सरगीपाल, नियानार, जाटम सहित करीब 15 से ज्यादा गांव के 15 से 20 हजार लोगों को इससे प्रभावित होना पड़ा। शिकायतों के बावजूद बिजली कंपनी ने इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते रातभर लो वोल्टेज और वोल्टेज फ्लक्चुएशन की समस्या जारी रही। इधर राज्य सरकार के मोर बिजली एप का भी कोई फायदा उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है।