‘CDS बिपिन रावत’ की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, तस्वीरें देख भर आएंगी आँखे

नई दिल्ली: देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का शुक्रवार को दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर श्मशान घाट में दाह संस्कार किया जाएगा। हालांकि, इससे पूर्व उनका पार्थिव शरीर उनके घर पर रखा गया, जहां नेताओं सहित प्रमुख व्यक्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने वाले नेताओं में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा गृह मंत्री अमित शाह जैसे लोग सम्मिलित रहे। इसके अतिरिक्त, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी CDS रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ को श्रद्धांजलि देने के पश्चात् उनके पार्थिव शरीर को एक सैन्य ट्रक पर रखकर बरार स्क्वायर श्मशान घाट ले जाया गया। इस के चलते सेना के अफसरों को चारों तरफ देखा जा सकता था। अफसरों द्वारा जनरल रावत को सलामी दी गई तथा फिर ट्रक को उनके घर से रवाना किया गया। इस के चलते ट्रक को फूलों से सजाया गया। जब पार्थिव शरीर लेकर ट्रक रवाना हुआ, इस के चलते घर के बाहर मीडिया तथा आमजन की भीड़ को देखा जा सकता था।
जनरल बिपिन रावत के पार्थिव शरीर को लेकर जब ट्रक दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर श्मशान घाट के लिए रवाना हुआ तो इस दौरान लोगों को ट्रक के चारों तरफ खड़े हुए देखा जा सकता था। सड़कों पर लोगों की भीड़ को स्पष्ट देखा जा सकता था। लोगों ने जनरल बिपिन रावत को अंतिम विदाई दी तथा उनकी याद में नारे लगाए। लोगों को ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, बिपिन जी का नाम रहेगा’ जैसे नारे लगाते हुए देखा गया। आपको बता दें कि हेलिकॉप्टर हादसे में जनरल रावत की वाईफ मधुलिका रावत का भी देहांत हो गया है। CDS जनरल बिपिन रावत तथा उनकी वाईफ मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर श्मशान घाट लाया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *