सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे मरीज परेशान, कर्मचारी हड़ताल पर

कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मचारी Community health worker संघ के बैनर तले जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मचारी व अधिकारी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले गए हैं। इसकी सूचना कुछ माह पूर्व अधिकारियों को दे दी गई थी। मांगें पूरी नहीं होने से नाराज जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हैल्थ वैलनेस सेंटर, उप स्वास्थ्य केंद्र सहित जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों एकत्र होकर तानसेन चौक में आंदोलन पर डटे हुए हैं।

आंदोलन पर बैठे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि उनकी तीन सूत्रीय मांग है। प्रमुख मांगों में 8 माह से लंबित कार्य आधारित वेतन का शीघ्र भुगतान, गृह जिले में स्थानांतरण की अनुमति तथा मुख्यालय निवास का दायरा 8 किमी के अंतर्गत किया जाना शामिल है। पवन कुमार वर्मा जिला संयोजक कांकेर की सेवा समाप्ति के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त की मांग भी उठाई गई। उक्त मांगों के साथ धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *