रायपुर। राजधानी में आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला रायपुर के वी केयर अस्पताल का है जहाँ एक मरीज ने हॉस्पिटल के दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। ऊंचाई से गिरे मरीज ने फ़ौरन ही दम तोड़ दिया। पूछताछ में पता चला है कि आत्मघाती कदम उठाने वाला मरीज कबीरधाम से आया हुआ था।
उसका नाम नरेंद्र कुमार सहरिया (23) है। बहरहाल सूचना पर मौके पर पहुंची राजेंद्र नगर पुलिस ने शव को बरामद पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।