यात्री ने फ्लाइट में बम की अफवाह फैलाई

वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब वाराणसी से बेंगलुरु जा रही एक फ्लाइट में एक यात्री ने शोर मचाते हुए दावा किया कि उसके बैग में बम है और सभी मरने वाले हैं. अचानक इस तरह की सूचना से फ्लाइट में बैठे अन्य यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और सभी में दहशत फैल गई.
फ्लाइट रनवे की ओर बढ़ रही थी और टेकऑफ के लिए तैयार थी, लेकिन यात्री की धमकी के बाद पायलट ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया. सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को तुरंत आइसोलेशन जोन में ले जाया गया और सभी यात्रियों को उतारकर फ्लाइट की पूरी तरह से जांच शुरू कर दी गई.
विमान में सवार एक यात्री, जो बाद में कनाडा का नागरिक निकला, ने चिल्लाते हुए कहा था कि उसके बैग में बम है और वह फटने वाला है. इतनी बड़ी बात सुनते ही फ्लाइट क्रू और अन्य यात्रियों में दहशत फैल गई. तुरंत विमान को सुरक्षित स्थान पर लाया गया और बम डिस्पोजल स्क्वाड के साथ सुरक्षा एजेंसियों ने गहन तलाशी अभियान चलाया.
करीब तीन से चार घंटे चली जांच के दौरान फ्लाइट के हर हिस्से, यात्रियों के सामान और विमान में मौजूद हर वस्तु की गहन तलाशी ली गई. सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी सतर्कता के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन जांच में किसी भी प्रकार का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इसके बाद सभी यात्रियों को दोबारा बोर्ड कराया गया और विमान ने देरी के बाद बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी. इस पूरी घटना के कारण रात भर यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा और एयरपोर्ट परिसर में भी तनाव का माहौल बना रहा.
धमकी देने वाले यात्री की पहचान निशांथ योहानाथन के रूप में हुई है, जो मूल रूप से कनाडा का नागरिक है. उसे तत्काल गिरफ्तार कर फूलपुर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. एसीपी पिंडरा, प्रतीक कुमार ने बताया कि विमान जब टेकऑफ की स्थिति में था तभी निशांथ ने जोर से चिल्लाते हुए कहा कि उसके बैग में बम है. सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए विमान को आइसोलेशन में ले जाया गया और पूरी जांच की गई. चेकिंग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने के बाद तीन से चार घंटे की देरी से फ्लाइट रवाना हो पाई.
एसीपी ने यह भी बताया कि आरोपी यात्री के खिलाफ एप्लीकेशन मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उस पर गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. साथ ही मामले की आगे भी जांच जारी है कि यात्री ने ऐसा कदम क्यों उठाया.
शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *