नई दिल्ली: संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना में जैसे-जैसे अधिकारी आगे बढ़ रहे हैं, मुख्य आरोपियों के बारे में कई जानकारियां सामने आ रही हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सभी आरोपी सोशल मीडिया पेज ‘भगत सिंह फैन क्लब’ से जुड़े थे. करीब डेढ़ साल पहले सभी लोग मैसूरु में मिले थे। सागर जुलाई में लखनऊ से आए लेकिन संसद भवन के अंदर नहीं जा सके. 10 दिसंबर को एक-एक करके सभी लोग अपने-अपने राज्यों से दिल्ली पहुंचे. सभी लोग इंडिया गेट के पास मिले जहां सभी को रंगीन पटाखे बांटे गए।
पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर रही है कि इनके पीछे का मास्टरमाइंड कौन है, शुरुआती जांच के मुताबिक मुख्य साजिशकर्ता कोई और है।
बताया जाता है कि लखनऊ के मानकनगर इलाके का रहने वाला सागर शर्मा वामपंथी विचारधारा से प्रेरित है और दो फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल कर इसी तरह की पोस्ट शेयर और कमेंट करता था। सागर के दोनों फेसबुक अकाउंट कई महीनों से एक्टिव नहीं हैं. उसके फेसबुक पेजों से पता चला कि सागर फेसबुक के जरिए कोलकाता, राजस्थान और हरियाणा के भी कई लोगों के संपर्क में था।