महानदी का विहंग वृहंद दृश्य मनमोहक दिखाई पड़ रहा था
मकर सक्रांति पर्व पर जैतपुर में प्रत्येक वर्ष मेले का आयोजन किया जाता है जहां पर दूर-दराज से लोग मकर सक्रांति मनाने के लिए जैतपुर जाते हैं। जहां पर पिकनिक स्पॉट के साथ मेला का भी आनंद लेते हैं । जहां पर माननीय संसदीय सचिव चंद्र देव राय विधायक बिलाईगढ़ अपने साथियों के साथ पहुंचकर मेले का भ्रमण किए वहीं पर महानंदी में नौका विहार का भी अपने साथियों के साथ लुप्त उठाएं एवं सेल्फी का भी आनंद लिए। जहां पर मेले में झूला एवं दुकानदारों में मायूसी दिखाई दी, वहीं पर दूरदराज से लोग झूले का आनंद नहीं उठा पाए ।आज कॉविड महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए वहां पर मेला में प्रतिबंध लगा था जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दी और मेला को बंद कराया गया । मकर सक्रांति का आनंद लेने वाले को मायूसी का सामना करना पड़ा इस तरह से देखा जाए तो मकर सक्रांति जैतपुर का मेला लगा और दुकानदार काफी मायूस हुए। झूले खाली पड़ा रहा दर्शक आते गए और जाते गए।