बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने पति राघव चड्ढा का एक फोटो शेयर किया है. जिसके कारण एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गई हैं. फोटो में खुलकर अपने पति पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. इस कपल का नाम बी-टाउन के पावर कपल्स की लिस्ट में शामिल है.
इन दिनों परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) लंदन में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. इस बीच परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में लंदन से राघव चड्ढा की एक सोलो फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में राघव चड्ढा ने भूरे रंग की पैंट, सफेद शर्ट और हाफ पफर जैकेट पहने एक कैफे में फोन चलाते नजर आ रहे हैं.
इस खूबसूरत फोटो को शेयर करते हुए परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने अपने पति पर प्यार बरसाया है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे पति की सराहना के लिए पोस्ट. राघव तुम्हारे जैसा कोई नहीं है. परिणीति का पति के लिए प्यार भरा ये पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर 2023 को शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी शादी से पहले की रस्में दिल्ली में एक क्रिकेट मैच के साथ शुरू हुईं, उसके बाद एक सूफी नाइट समारोह हुआ. इसके बाद इस जोड़े ने उदयपुर में हल्दी और मेहंदी समारोह का आनंद लिया. इसके बाद दोनों ने अपने परिवार वालों की मौजूदगी में शादी कर ली