परम पूज्य स्वामी सुरेंद्र नाथ जी का हुआ पार्षद निवास पर आगमन,12 वर्ष की उम्र से ही स्वामी जी घर छोड़कर लगे हैं धर्म की रक्षा में, नवधा चौक के देवांगन समाज के प्रतिष्ठित नागरिक लखन देवांगन निवास पर लोगों ने करी गुरुजन से मुलाकात, समाज के उपाध्यक्ष गोविंद देवांगन ने भी किया गुरुजन का स्वागत

क्ति- धर्म की रक्षा के लिए बाल्यकाल से ही अपना घर छोड़कर सन्यासी के रूप में जीवन व्यतीत कर लोगों को सत्य मार्ग का रास्ता दिखाने वाले परम पूज्य स्वामी सुरेंद्र नाथ जी का 21 जुलाई को शक्ति शहर के वार्ड क्रमांक- 12 के नवधा चौक निवासी लखन लाल देवांगन एवं वार्ड क्रमांक- 12 की पार्षद विजया देवांगन के निवास पर आगमन हुआ, इस दौरान स्वामी सुरेंद्र नाथ जी का समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद देवांगन ने अपने परिवार जनों के साथ उनके चरण स्पर्श कर स्वागत किया, वहीं इस अवसर पर काफी संख्या में मोहल्ले वासी भी उपस्थित रहे

तथा सभी ने परम पूज्य सुरेंद्र नाथ जी के चरण स्पर्श कर उनका दर्शन लाभ प्राप्त किया तथा इस दौरान स्वामी सुरेंद्र नाथ जी ने कहा कि शक्ति शहर प्रारंभ से ही मेरे प्रिय क्षेत्र में रहा है, तथा यहां के लोगों का निरंतर संपर्क एवं आत्मीयता मुझसे बनी हुई है एवं सुख- दुख में सदैव हम सभी एक दूसरे के सहभागी बनते हुए धर्म की रक्षा के कार्य में लगे हैं, साथ ही आज जो आत्मीयता मुझे शक्ति शहर में मिलती है, उसके लिए मैं सदैव यहां के लोगों का ऋणी रहूंगा, साथ ही स्वामी सुरेंद्र नाथ जी ने कहा कि आज हम सभी को गुरु की भक्ति में भी अपना समय निकालना चाहिए तथा भगवान की भक्ति सर्वोपरि होती है किंतु गुरु की महत्ता भी अपने आप में एक प्रभावशाली है तथा आज आप सभी लोगों की आत्मीयता एवं उत्साह से मैं अभिभूत हूं तथा मैं ईश्वर से यही कामना करता हूं कि आप सभी के जीवन में ईश्वर खुशियां दे तथा आप सभी को और अधिक ऊर्जा प्रदान करते हुए सतमार्ग पर ले जाते हुए धर्म की रक्षा के लिए आप को और अधिक बलशाली बनाएं

इस अवसर पर देवांगन समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद देवांगन ने भी परम पूज्य गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए समस्त शहरवासियों की ओर से उनका अभिनंदन किया साथ ही कहा कि आपके दर्शन मात्र से ही हमारी सारी समस्याओं का निराकरण होता है तो वही आपने सदैव हमें अच्छे मार्ग पर चलने का संदेश दिया एवं हमें सदैव मार्गदर्शन देते रहते हैं जिससे हम आपके आभारी हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *