रायपुर। देशभर में पेपर लीक Paper Leak और भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी का मामला चर्चा में है। इसलिए छत्तीसगढ़ मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने भर्ती परीक्षाओं में सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। अब प्रदेश में होने वाली एंट्रेंस-कॉम्पिटिटिव एग्जाम में जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। जिनके जिम्मेदारी में परीक्षाओं को संचालन किया जाएगा।
मुख्य सचिव ने मंत्रालय में कमिश्नरों और कलेक्टरों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। सभी जिलों में बेहतर परीक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कहा कि, केंद्र और राज्य सरकार के संस्थानों में भर्ती परीक्षाओं, अन्य परीक्षाओं में पारदर्शिता और सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। लिहाजा सभी कलेक्टर और एसपी इन परीक्षाओं को लेकर खास तौर पर सतर्कता और संवेदनशीलता बरतें। chief secretary Amitabh Jain उन्होंने कहा कि, नीट-पीजी, यूजीसी नेट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत सावधानी बरती जानी चाहिए। जिले के अंदर होने वाली परीक्षाओं के परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की जाएं।