पन्ना: बोरवेल की खुदाई में पानी की जगह निकलीं आग की लपटें

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक बड़ी खबर आई है। यहाँ के एक विद्यालय के परिसर में बोरवेल के लिए खुदाई चल रही थी और मशीन इस काम में लगी थी लेकिन इसी बीच बोरवेल के गड्ढे से पानी तो बाहर नहीं आया, लेकिन गैस निकलने के साथ आग की लपटें जरुर उठने लगीं। वहीं बाद में किसी तरह नाइटोजन गैस की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। बताया जा रहा है गुनौर तहसील के झुटका क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालय में पेयजल के लिए बोरिंग मशीन की मदद से खुदाई कराई जा रही थी।
इसी बीच खुदाई वाले गड्ढे से अचानक आग की लपटें निकलने लगी और आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप ले लिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। इस दौरान मशीन का चालक किसी तरह सुरक्षित बाहर आ गया। बताया जा रहा है आग की लपटें लगातार बढ़ती गई और उन लपटों ने बोरिंग के काम में लगी मशीन को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। देखते ही देखते गाँव के लोग हैरान हो गए और उसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की। वह बाल्टियों से पानी डालने लगे मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
वहीं उसके बाद फायर बिग्रेड केा भी बुलाया गया। बताया जा रहा है आग के काबू में न आने पर नाइट्रोजन गैस का इंतजाम किया गया और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस मामले के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यह आग कैसे लगी, इसका परीक्षण कराया जा रहा है। वहीं संभावना इस बात की जताई जा रही है कि हो सकता है कि प्राकृतिक गैस हो अथवा अन्य ज्वलनशील पदार्थ का भंडार उस स्थान पर मौजूद हो।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *