फिनो पेमेंट्स बैंक के ब्रांड एम्बेसडर बने पंकज त्रिपाठी

1 सितंबर, 2021 से शुरू होने वाले इस गठबंधन के दौरान पंकज त्रिपाठी विभिन्न प्लेटफॉम्र्स पर फिनो पेमेंट्स बैंक के मार्केटिंग अभियानों का चेहरा होंगे। वो ब्रांड के उत्पादों व सेवाओं को प्रमोट करने के लिए ब्रांड के साथ मिलकर काम करेंगे, जिनका प्रतिनिधित्व फिनो के सदैव मौजूद, मित्रवत एवं नज़दीकी स्थानीय बैंकर, जो हमेशा उपलब्ध रहते हैं, करते हैं!

हिमांशु मिश्रा, सिनीयर डिव्हिजनल हेड, पश्चिम व मध्यद्ध फिनो पेमेंट्स बैंक के अनुसार –  ‘‘फिनो ने पहली बार एक ब्रांड एम्बेसडर के साथ गठबंधन किया है, जो खुद में एक बड़ी उपलब्धि है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें लोकप्रिय कलाकार, पंकज त्रिपाठी को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाने की बहुत खुशी है। पंकज त्रिपाठी का व्यक्तित्व हमारे ब्रांड के मूल्यों के अनुरूप है। हमें विश्वास है कि यह गठबंधन न केवल इस ब्रांड की रिकॉल बढ़ाएगा, बल्कि डिजिटल बैंकिंग अपनाने के प्रति उपभोक्ताओं का व्यवहार बदलने में भी बहुत कारगर रहेगा।

फिनो पेमेंट्स बैंक के साथ अपने गठबंधन के बारे में पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘‘जब मैंने फिनो के ‘फिकर नॉट’ दृष्टिकोण के बारे में सुना, तो मैं बहुत खुश हुआ क्योंकि अपनी जिंदगी में मैं ऐसा ही हूँ। मेरी सफलता का श्रेय भी मेरे इसी दृष्टिकोण को जाता है, इसी कारण इस ब्रांड से मेरा भावनात्मक जुड़ाव फौरन बन गया। मैं फिनो पेमेंट्स बैंक और एजेंसी को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने मुझे फिनो ब्रांड का चेहरा बनाया। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूँ।’’

आनंद भाटिया, सीएमओ, फिनो पेमेंट्स बैंक ने कहा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण फैसला यह था कि ब्रांड को जीवंत कौन करेगा, ब्रांड के गुणों के अनुरूप कौन है और कौन सी सेलिब्रिटी में ये दोनों चीजें हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पंकज त्रिपाठी से पूरे देश का जुड़ाव है और उनमें फिनो पेमेट्स बैंक के मूल्य निहित हैं, जैसे वो जमीनी, वास्तविक, सच्चे, ईमानदार, सक्षम एवं मेहनती हैं। वो अपने एन्डॉर्समेंट द्वारा एक सामाजिक जागरुकता लाने पर केंद्रित रहते हैं, जो फिनो के सामाजिक रूप से समावेशी व्यवसाय के अनुरूप है। इसलिए वो इस ब्रांड के लिए उत्तम हैं। वो ऐसे पुरुष हैं, जो अपनी मेहनत के बल पर खड़े हुए हैं, ठीक वैसे ही, जैसे हमारा बैंक अपनी मेहनत के बल पर खड़ा हुआ है।’’

पंकज त्रिपाठी फिनो के पहले ‘फिकर नॉट’ अभियान का चेहरा होंगे, जो बैंकिंग प्रक्रिया से जुड़े डर व आत्मविश्वास की कमी जैसी चीजों को दूर करने के लिए बनाया गया है। फिनो का मानना है कि इसके ग्राहकों को बैंकिंग करते हुए कोई ‘फिकर’ या चिंता नहीं करनी चाहिए।

एफपीबीएल का लक्षित समूह, यानि ‘उभरते हुए भारत का ग्राहक’ वह समूह है, जो वित्तीय साक्षरता, टेक्नॉलॉजी के इस्तेमाल से कम परिचित है और उसके पास वित्तीय समावेशन नहीं है। उसे आम तौर से बैंकिंग की मूलभूत सेवाओं की कमी होती है।

फिनो के मर्चैंट फिजिटल डिलीवरी मॉडल द्वारा असिस्टेड सेवाएं प्रस्तुत करते हैं और इस सेगमेंट की वित्तीय एवं बैंकिंग की जरूरतों को पूरा करते हैं। वो न केवल ग्राहक की समस्याओं का समाधान करते हैं, बल्कि उन्हें ऑफलाईन से ऑनलाईन प्रक्रिया में लाने में मदद भी करते हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *