ग्राम के विकास पर चर्चा की गई । जिसमें सी सी रोड़ व सार्वजनिक भवन के लिए स्वृकिती प्रदान की गई
तिल्दा नेवरा ,रायपुर जिला के तिल्दा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिलाड़ी के जन प्रतिनिधियों ने बिते दिन गुरुवार को केबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा से भेट मुलाकत किया गया उसके उपरांत अपने ग्राम पंचायत बिलाड़ी की समस्याओं के बारे में मंत्री जी से गांव के विकास जैसे कांक्रीटीकरण सड़कों , समुदायिक भवन , नालियों एवं गांव के अन्य विषयो के संबंध में विस्तितृ चर्चा की गई जिसमें मंत्री टंकराम वर्मा ने ग्राम बिलाड़ी को विकाश की सौगात दिया गया जिसमें बिलाड़ी के वार्ड क्रंमाक 1 सक्ती चौक से सतीश वर्मा के दुकान केशदा रोड तक 5 लाख रू का सी सी रोड़ , तक एवं 20 लाख रू का सार्वजनिक भवन एवं बगदई मंदिर में समुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख की स्वीकृति दी गई । जिसमें भाजपा युवा नेता मुकेश वर्मा ने कहां की हमारा गांव भी विकाश की ओर अग्रसर हो रहा है। जिससे की हमारे ग्राम के ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है। पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्रामवासियों ने मंत्री टंकराम वर्मा जी का अभार अभिनंदन व्यक्त किया है। भेट मुलाकात करने के लिए ग्राम पंचायत बिलाड़ी के सरपंच प्रतिनिधि गौर सिंह धुरू भाजपा युवा नेता व ( पंच ) मुकेश वर्मा , भरत वर्मा , रोहित वर्मा , एवं गांव के गणमान्य जन गये हुए थे।