तिल्दा नेवरा > रायपुर जिला के तिल्दा ब्लॉक के समीपस्थत ग्राम पंचायत भुरसुदा में सावन महिने की पहली बारिश से कचरो का अंबार लगा हुआ था । जो की आज गुरुवार दिनांक 17 जुलाई को ग्राम पंचायत भुरसुदा के द्वारा सुबह से ही सार्वजनिक स्थलो की साफ सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान की शुरुवात की गई। जिसमें गांव के तलाब ,नालियां की सफाई और सड़को पे पानी भराव की स्थिती न हो करके मुरूम भी बिछवाने का कार्य कराया गया । और स्कूल परिसर में मुरूम के अलावा साफ सफाई कर सार्वजनिक स्थलो की भी साफ सफाई एवं कचरो की निदाई एवं दवाई का छिड़काव किया गया। बता दे की ग्रामीणों की निस्तारी के मुख्य साधन गांव की तलाब के आस पास उपजे कचरो की सफाई की गयी। एवं गांव के तलाब के अलावा मंदिर परिसर , गली मोहल्ले और हैंड पम्प ,बोर के आस पास साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। जिससे की गांव के ग्रामीणों को बरसात के समय भी पिने योग पेय जल की आपूर्ति एवं , निस्तारी के लिए ‘ और बारिश की पानी गांव में एक जगह पर स्थाई ना हो करके ग्राम पंचायत भुरसुदा के द्वारा अच्छी पहल की शुरुवात की गई है। इसके अलावा कच्ची सड़को पर मुरूम बिछवाने का कार्य किया गया तकि बरसात की पानी का ठहराव एक जगह ना हो पाये जिस कारण सड़को पर मुरूम भी बिछाया गया। स्कूल ग्राऊंड की भी साफ सफाई भी किया गया। जिसमें मुख्य योगदान पंचायत के उपसरपंच राजेश नायक , राजेन्द्र बंजारे, असंदास सोनवानी, गोपी निर्मलकर, भोलू रात्रे, थे।