प्लांट में पेंटिंग कार्य पर रोक लगाई गई, मजदूर की हुई थी मौत

रायपुर। एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड, जामगांव में बीते दिनों दुर्घटना में एक श्रमिक की मृत्यु हो गई थी। औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा प्लांट की जांच की गई। जिसमें श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर इंतजाम में खामियां पाए जाने पर श्रमिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कारखाने में स्थापित स्टील मेल्टिंग शॉप में पेंटिंग कार्य को प्रतिबंधित किया गया है।

उप संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि मेसर्स एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड में स्थापित स्टील मेल्टिंग शाप के मेगा शेड में कालम नंबर-13 पर पेंटिंग करने के दौरान डुम्बी सुंडी की मृत्यु हो गई थी। जांच में पता चला कि सेफ्टी बेल्ट का एक हुक कालम में फंसा हुआ था तथा दूसरा हुक झूल रहा था।

यह झूलता हुआ हुक कालम नंबर-13 के समीप से गुजर रहे क्रेन नंबर-3 के इंड केरीयेज में फंस गया। इससे डुम्बी सुंडी क्रेन के साथ खींचता चला गया। जिससे क्रेन और कालम के मध्य आने से लगी घातक चोटों से उसकी मौत हो गई थी। जांच में यह भी पाया गया कि स्टील मेल्टिंग शाप में किए जा रहे पेंटिंग कार्य की जानकारी मेगा शेड में संचालित ईओटी क्रेन के आपरेटर को नहीं दी गई थी। 26 मार्च को पेंटिंग कार्य के लिए परमिट टू वर्क नहीं लिया गया था और न ही उक्त कार्य के दौरान एक सुपरवाइजर की उपस्थिति सुनिश्चित की गई थी, जो कि ईओटी क्रेन के आपरेशन तथा पेंटिंग कार्य में लगे श्रमिकों के मूवमेंट के बीच जरूरी तालमेल स्थापित करता।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *