रायपुर। कोरबा और रायगढ़ जिले में हाथियों का आतंक जारी है। कटघोरा वन मंडल के पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के जंगलों में हाथियों की मौजूदगी से आसपास के ग्रामीणों के दहशत का माहौल है। जंगल से निकलकर हाथी गांव पहुंच रहे है और धान की फसल को रौंद कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं रायगढ़ जिले में 120 हाथियों के दल की मौजूदगी है। ये पूरा दल धरमजयगढ़ वन मंडल के अलग-अलग रेंज में फसलों को चौपट कर रहा है। जिले में 3 तीनों में 173 खेतों में फसल को रौंदा है। इन दलों में शावक भी शामिल हैं। हाथियों ने 2 मकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।
कोरबा में ग्रामीण अपनी फसलों को बचाने के लिए शोर मचाकर, सीटी बजाकर, पटाखे फोड़कर हाथियों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान हाथी आक्रामक हो जाते हैं, जिससे ग्रामीणों की जान को खतरा है। कटघोरा वन मंडल में 39 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। पोड़ी खुर्द ग्राम पंचायत के खैरवार पारा का निवासी मोती राम खैरवार (30) सुबह अपने फसल को हाथी से बचाने के चक्कर में अपना दायां पैर तुड़वा बैठा।