पी.एम. किसान का 19 वीं किस्त हस्तांतरण कार्यक्रम का कृषि विज्ञान केन्द्र डुमरबहार से हुआ सीधा प्रसारण

जिले के 79 हजार 921 कृषकों के बैंक खाते में 15.98 करोड़ किया गया हस्तांतरित

जशपुरनगर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम किसान सम्मेलन अंतर्गत पूरे देश के किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 19 वां किस्त का हस्तांतरण किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले के किसानों को धान के अलावा भी अन्य फसल लेने के लिए जिले में कृषि और उद्यान विभाग द्वारा प्रेरित किया जा रहा है और किसानों को कृषि विज्ञान केन्द्रों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है साथ ही योजना से लाभान्वित भी किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में कृषि विज्ञान केंद्र डुमरबहार में हस्तांतरण का सीधा प्रसारण कार्यक्रम आयोजन किया गया। पीएम किसान सम्मेलन कार्यक्रम के तहत आज देश भर के 1.27 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में 25 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि हस्तांतरित किया गया। जशपुर जिले के कुल 79921 कृषकों के खाते में 15.98 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तांतरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र जशपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख  राकेश कुमार भगत द्वारा इस प्रक्षेत्र में चल रहे विभिन्न गतिविधियों के बारे में तथा आगामी रबी फसल लगाने हेतु एवं उससे सम्बंधित पर भी विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पत्थलगांव जीवन एक्का ने किसानों को शत प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने, लखपति दीदी योजना पीएम किसान समान निधि में छूटे किसानों को पंजीयन कराने के साथ में किसी भी प्रकार का त्रुटि के कारण किसी किसान का पीएम किसान का किस्त नहीं आ रही है तो संबंधित कृषि विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करके सुधरवाने की बात कहीं, वहीं भारत सरकार व राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और सभी किसानों को योजना का लाभ किसान ले पाए इसके लिए विभाग के लोगों को किसानों के सम्पर्क में रहने और फील्ड में रहने की बात कही।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सालिक साय ने कहा कि भारत सरकार किसानों को समर्थ और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों की आय दोगुनी करने में उन्हें सक्षम बनाने के उद्देश्य से किसानों को सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार कार्यरत है साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र जशपुर में लगे मशरूम प्रदर्शनी का अवलोकन किये और उपस्थित कृषकों को मशरूम उत्पादन करने हेतु प्रेरित किया एवं अंत में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा प्रकाशित कृषि पंचांग एवं कृषि दर्शिका 2025 का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि जगदीश यादव ने उपस्थित कृषकों को बताया कि भारत सरकार किसानों को समर्थ और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर केन्द्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ प्रदीप कुजूर,  महेन्द्र पटेल, डॉ. विवेक सांडिल्य, डॉ वीर सिंह,  एस.के. भूआर्य, लेपाराम, राष्ट्रªीय ग्रामीण आजीविका मिशन से बलराम सोनवानी, उद्यान विभाग से  खोम साहू, भूषण वैष्णव, प्रगति शील कृषक मोती बंजारा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र जशपुर के समस्त स्टॉफ सहित 62 कृषक उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *