रायपुर में डेढ़ सौ से अधिक दुर्गा प्रतिमाओं का हुआ श्रद्धापूर्वक विसर्जन

रायपुर। नवमी से शुरू हुआ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन विजयादशमी पर भी श्रद्धा के साथ जारी रहा. महादेव घाट के निकट निगम के निर्मित कुंड में गुरुवार सुबह से लेकर संध्या तक भक्तों ने माता दुर्गा की 176 बड़ी प्रतिमाओं का श्रद्धापूर्वक विसर्जन किया. भक्तिमय वातावरण में श्रद्धालु परिवारों के साथ देवी मां को विदाई देने पहुंचे और पारंपरिक विधि-विधान से प्रतिमाओं को कुंड में विसर्जित किया.

शहर में पांच सौ से अधिक पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई थी. गुरुवार को विसर्जन का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. भक्त समूह बनाकर झांकियों और गीत-संगीत के साथ प्रतिमाओं को लेकर पहुंचे. विसर्जन कुंड पर पहुंचते ही मां की जयकारों से पूरा वातावरण माता के जयकारों से गूंज उठता है. शुक्रवार को भी प्रतिमाओं का विसर्जन होगा.

निगम प्रशासन ने इस अवसर पर क्रेन, गोताखोर, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम किए. विसर्जन स्थल पर जोन की टीमों को गुरुवार सुबह छह बजे से रविवार सुबह छह बजे तक चक्रीय ड्यूटी पर तैनात किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो. गुरुवार को महादेवघाट विसर्जन कुंड स्थल का निरीक्षण अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय ने किया. इस दौरान जोन-चार के जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव सहित जोन एक और आठ के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे. अपर आयुक्त ने अधिकारियों को व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *