नई दिल्ली: सरकार ने पिछले पांच सालों (16 जुलाई, 2025 तक) में 1,85,350 ऐसी कंपनियों की पहचान की है और उन्हें बंद कर दिया है, जो कोई बिज़नेस या ऑपरेशन नहीं कर रही थीं, यह जानकारी सोमवार को संसद को दी गई। कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने लोकसभा को बताया कि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर (FY26) में, कंपनीज़ एक्ट, 2013 के सेक्शन 248 के तहत ऐसी 8,648 कंपनियों को बंद कर दिया गया है।
उन्होंने कहा, “समय-समय पर, यह मंत्रालय सेक्शन 248(1) के तहत ऐसी कंपनियों को बंद करने का अभियान चलाता है, जो ठीक पिछले दो फाइनेंशियल ईयर से कोई बिज़नेस या ऑपरेशन नहीं कर रही हैं और जिन्होंने एक्ट के सेक्शन 455 के तहत डॉर्मेंट कंपनी का स्टेटस पाने के लिए उस समय के अंदर कोई अप्लाई नहीं किया है…” इसके अलावा, कंपनीज़ एक्ट, 2013 के सेक्शन 248(2) के तहत, ऐसी कंपनियाँ जो अपनी सारी लायबिलिटीज़ खत्म करने के बाद अपनी मर्ज़ी से रजिस्ट्रार ऑफ़ कंपनीज़ से अपना नाम हटाना चाहती हैं, उन्हें तय तरीके से ड्यू प्रोसेस फॉलो करके हटा दिया जाता है।
कंपनीज़ एक्ट, 2013 और उसमें बनाए गए नियमों में कंपनियों के मैनेजमेंट में अकाउंटेबिलिटी और ट्रांसपेरेंसी पक्का करने के लिए काफ़ी प्रोविज़न हैं। यह मुख्य मैनेजरियल स्टाफ़, बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स और शेयरहोल्डर्स के ज़रिए कंपनियों के मैनेजमेंट के लिए अकाउंटेबिलिटी प्रोवाइड करता है। इस सवाल पर कि क्या सरकार मनी लॉन्ड्रिंग या टैक्स चोरी में शामिल पाई गई कंपनियों की मॉनिटरिंग के लिए एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ इंटर-एजेंसी कोऑर्डिनेशन को मज़बूत करने का प्रपोज़ल रखती है, मिनिस्टर ने कहा: “हाँ, जब भी ऐसे मामले रिपोर्ट किए जाते हैं, तो उन्हें ऐसी एक्टिविटीज़ की मॉनिटरिंग के लिए दूसरी सरकारी एजेंसियों के साथ शेयर किया जाता है।”
सरकार ने यह भी बताया कि ड्यू प्रोसेस फॉलो करने के बाद 87 गैर-कानूनी लोन एप्लीकेशन ब्लॉक कर दिए गए हैं। मल्होत्रा ने कहा, “अभी तक, सही प्रोसेस को फॉलो करने के बाद, MeitY ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 के सेक्शन 69A के तहत कुल 87 गैर-कानूनी लोन एप्लीकेशन को ब्लॉक कर दिया है।”
उन्होंने कहा कि कंपनीज़ एक्ट, 2013 के तहत पूछताछ, अकाउंट्स की जांच और जांच के लिए रेगुलेटरी एक्शन समय-समय पर कंपनियों के खिलाफ लिया जाता है, जिसमें लोन ऐप के ज़रिए ऑनलाइन लोन देने वाली कंपनियां भी शामिल हैं।