हमारा प्रयास हो विद्यालय का सर्वांगीण विकास सुखवानी

तिल्दा – नेवरा। नगर के प्रियदर्शनी शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश एवं हिंदी माध्यमिक विद्यालय नेवरा की एसएमडीसी का प्रथम बैठक हुआ संपन्न।वही विद्यालय की ओर से समिति के सभी सदस्यों का स्वागत किया गया जिसमें मुख्य रूप से एसएमडीसी के अध्यक्ष मनोज निषाद एवं विकास सुखवानी नगर पालिका उपाध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित किया विकास सुखवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह विद्यालय छत्तीसगढ़ का मॉडल स्कूल होगा सबसे स्मार्ट स्कूल होगा आने वाले समय में ऐसा हम प्रयत्नशील हैं छात्र-छात्राएं अनुशासन के साथ पढ़ाई करें एक लक्ष्य बनाकर उसके पीछे तन मन से लग जाए स्कूल के शिक्षक शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के बीच यह पहला बैठक था जिसमें विद्यालय के विभिन्न विकास कार्यों को लेकर छात्र-छात्राओं के शिक्षा गुणवत्ता ,खेलकूद, योग व अन्य कई सुविधाओं और स्वच्छता पर चर्चा किया गया विद्यालय के प्राचार्य दुष्यंत सोनी के द्वारा सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का स्वागत किया गया और विद्यालय में चल रहे विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए अपने स्कूल का परिचय दिया विद्यालय इस आवश्यक बैठक में नीलम अग्रवाल, सुधांशु शर्मा, गौरव अग्रवाल, देव अग्रवाल, गोपाल साहू , आदर्श वर्मा, अलख साहू, टिकेश्वरी वर्मा, गणेश जैन, राजू क़ुरैशी प्रभा वर्मा, बंजारे सर सहित स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे !

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *