रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय आज नवा रायपुर में प्रदेश के पहले AI डाटा सेंटर पार्क की स्थापना के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान सीएम ने कहा, हमारी नवीन औद्योगिक विकास नीति 2024-30 से प्रभावित होकर देशभर के निवेशक छत्तीसगढ़ में निवेश कर रहे हैं।
निश्चित ही इस अत्याधुनिक डाटा सेंटर की स्थापना से प्रदेश के विकास की गति और तेज़ होगी साथ ही युवा साथियों के लिए रोज़गार के नए द्वार भी खुलेंगे। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी, लखनलाल देवांगन, CSIDC के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
https://x.com/vishnudsai/status/1918588364091003022/photo/1