क्या हुआ जब बॉलीवुड की ओरिजनल ड्रीम और पूजा के रूप में रील ड्रीम गर्ल का हुआ मिलन? ये भी भला कोई सोचने वाली बात है! एंटरटेनमेंट का एक्सप्लोजन हुआ और क्या. जी हां, जब बीते जमाने की आइकोनिक “ड्रीम गर्ल”, हेमा मालिनी और आज की जमाने की सेंसेशनल “ड्रीम गर्ल”,पूजा यानी आयुष्मान खुराना, आमने-सामने आए और बहुप्रतीक्षित “ड्रीम गर्ल 2” को मिलकर प्रमोशन किया, तो फैन्स का एक्साइटमेंट लेवल आसमान छूने लगा. Tiger Nageswara Rao Hindi Teaser: Ravi Teja स्टारर एक्शन से भरपूर और सत्य घटनाओं पर आधारित ‘टाइगर नागेश्वर राव’ का हिंदी टीजर हुआ रिलीज, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)
हेमा मालिनी के लेजेन्ड्री चार्म और आयुष्मान खुराना की वाइब्रेंट एनर्जी को एक साथ लाते हुए, यह खास पल ड्रीम गर्ल की विरासत का जश्न मनाता है जिसने पीढ़ियों से लोगों के दिलों पर राज किया है. इस दौरान दोनों एक्टर्स ने कई किस्से और कहानियां शेयर की और खूब एंजॉय किया, जिसने समय से परे सपनों और किरदारों की टाइमलेस अपील पर रोशनी डाली. यह मुलाकात सिर्फ दो ड्रीम गर्ल्स के बारे में नहीं थी, बल्कि यह “ड्रीम गर्ल 2” की दुनिया की भी एक झलक भी पेश करती है. इसी के साथ ही फिल्म का अपकमिंग सीक्वल पहले से कहीं ज्यादा एंटरटेनमेंट, मस्ती और अनोखे किरदारों का वादा भी करता है. ड्रीम गर्ल 2 का प्रमोशन पुरानी यादों और नई क्रिएटिविटी को एक साथ लाता है.