वि.ख. स्तरीय ’’सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा‘‘ पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

जैजैपुर ,विकासखण्ड जैजैपुर में आज जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण सक्ती के मार्गदर्शन में विकासखण्ड स्तरीय ’’सड़क सुरक्षा-जीवन‘‘ रक्षा पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक पीएम सेजेस जैजैपुर में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में विकासखण्ड जैजैपुर के हाई-हायर सेकेण्डरी विद्यालयों से 15 अगस्त को आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता से चयनित छात्र-छात्राएं विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए। प्रत्येक विद्यालय से एक दल जिसमें अधिकतम संख्या 8-10 रही प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु शामिल हुए। प्रत्येक दल को 10-10 मिनट का समय दिया गया। जिसमें विषयवस्तु तर्क वितर्क पक्ष विपक्ष सड़क सुरक्षा के उपर वाद विवाद करना था। इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री वर्षारानी चिकनजुरी, जनपद पंचायत जैजैपुर के द्वारा किया गया। विकासखण्ड परियोजना अधिकारी रामकुमार साहू (स.वि.ख.शि.अ.) ने कार्यक्रम का रुपरेखा तैयार कर कार्यक्रम को दिशा प्रदान किया।
इस प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के संबंध में वाद विवाद करना था। जिसके निर्णायक गण विजय सिदार, वि.ख.शिक्षा अधिकारी जैजैपुर, धरणीधर चन्द्रा, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा जैजैपुर, मनमेल लकड़ा, प्राचार्य पीएम  सेजेस जैजैपुर, आत्माराम साहू, स्थानीय वरिष्ठ नागरिक (से.नि.प्र.प्राचार्य), सुखराम चन्द्रा, स्थानीय वरिष्ठ नागरिक (से.नि.वि.ख.शि.अधि.), जी.एस. राजपूत, थाना प्रभारी जैजैपुर, गीता सायतोड़ा, वरिष्ठ शिक्षिका (प्रधान पाठक) रहे। निर्णायकगण द्वारा निर्णय पश्चात प्रथम स्थान पीएम सेजेस जैजैपुर, द्वितीय स्थान सेजेस हसौद, तृतीय स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कचंदा ने प्राप्त किया यह तीनों दल 30.08.2025 को आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सक्ती जाएंगे। इसी क्रम में सांत्वना पुरुस्कार पुरुस्कार प्राप्त करने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्री, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खम्हरिया एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैजैपुर रहे। चयनित प्रतिभागियों की सूची जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण सक्ती को भेजी गयी जहां से पुरुस्कार की राशि विद्यार्थियों के खातों में आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जाएगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *