सामाजिक कल्याण समिति बचेली में श्री कृष्ण जन्म उत्सव का आयोजन

बचेली- उत्तरप्रदेश बिहार सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति बचेली में प्रति वर्ष कि भांति इस वर्ष भी गुरुवार को समिति भवन मे श्री कृष्ण जन्म उत्सव का आयोजन बड़े ही धुम धाम से किया गया जिसमे काफी संख्या मे बचेली नगर वासियो व समाज के सदस्यो तथा छोटे छोटे बच्चे श्री कृष्ण भगवान् के वेशभूसा पहन कर समिति भवन पहुचे संध्या 07 बजे से ही समाज के महिलाओ व पुरुषो भजन किर्तन मे लीन रहे रात्री 12 बजे भगवान का जन्मोप्रान्त लोगो के द्वारा नाच गा कर श्री कृष्ण भगवान् का स्वागत किया गया तथा खूब खुशियाँ मनायी गयी सभी भक्तो को प्रशाद एवं मिस्ठान वितरण किया गया कमलेश दुबे एवं संजय सिंह के द्वारा बताया गया कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम दिनांक- 12/09/2023 तक चलेगा जिसमे सुबह और शाम 07 बजे समाज के महिलाओ द्वारा समिति भवन मे सोहर गायन, भजन कीर्तन, पुजा तथा आरती कर प्रसाद बाटा जायगा l

 
जिसमे समाज के अध्यक्ष अजय बंसल, उपाध्यक्ष कमलेश दुबे, सचिव सुखबीर सिंह चौहान, सयुक्त सचिव संजय सिंह, कोषा अध्यक्ष महेन्द्र केसरी व समाज के ध्रु नारायण सिंह, रंजीत सिंह, डी एन तिवारी, विकाश मिश्रा, अस्वनी कुशवाहा, गोपाल सिंह, रितेश गुप्ता, रोहिर मिस्त्री, महंत शर्मा, आनंद पांडे, आशीष मिश्रा, अक्षय लाल, अंकित दुबे, हिमांशु सिंह इत्यादि सदस्यो का विशेष योगदान रहा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *