0 न के बराबर होता है ब्लड लॉस, हार्ट पेशेंट एवं ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए ये तकनीक फायदेमंद
नई तकनीक का नाम होल्मियम लेज़र एनक्लूएशन यानी होलेप
रायपुर. छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर के मोवा स्थित श्री बालाजी हॉस्पिटल में तमाम ऑपरेशन और इलाज नई-नई एडवांस तकनीक से हो रहा है. मरीजों के लिए अच्छी बात ये भी है कि तमाम ऑपरेशन यहां शासन की योजना के तहत आयुष्मान कार्ड में हो रहा है, जिसके कारण उन्हें ऑपरेशन कराने का कोई शुल्क भी नहीं लगता है. अब यहां प्रोस्टेट से परेशान मरीजों के लिए होलेप तकनीक वरदान साबित हो रही है.
अस्पताल के यूरोलॉजिस्ट डॉ अरुण केरकेट्टा और डॉ सूरज जाजू कहते है कि अस्पताल में होल्मियम लेज़र एनक्लूएशन यानी होलेप तकनीक से अब मरीजों के प्रोस्टेट का ऑपरेशन संभव है. ये सबसे एडवांस तकनीक है. इस तकनीक से ऑपरेशन का सबसे ज्यादा फायदा हार्ट पेशेंट एवं ब्लड प्रेशर की समस्या से जुझ रहे मरीजों को मिलता है. क्योंकि इस ऑपरेशन में मरीजों का न के बरार ब्लड लॉस होता है और ऑपरेशन से पूर्व कोई दवाईयां बंद करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. इतना ही नहीं इस नई तकनीक से मरीज आयुष्मान कार्ड से ही अपना ऑपरेशन करा सकते है.
डॉ सूरज बताते है कि इस तकनीक से अस्पताल में पिछले कुछ महीनों में ही 60 से 70 ऑपरेशन हो चुके है.
दूसरे शहरों में ऑपरेशन का 1.5 से 2 लाख
विशेषज्ञ डॉक्टर कहते है कि यही ऑपरेशन दूसरे या मेट्रो सिटी में मरीज कराते है तो उन्हें करीब 2 लाख रूपए तक खर्च करने पड़ते है. यही कारण है कि इस नई तकनीक से ऑपरेशन कराने के लिए मरीज पड़ोंसी राज्यों से भी श्री बालाजी हॉस्पिटल पहुंच रहे है.