बचेली मंगल गणेश समिति ने हरियाली तीज मनाया
यह कार्यक्रम हार्डवेयर व्यापारी विवेक केसरवानी के निज निवास पुराना मार्किट में प्राची केसरवानी सीमा साहू शिक्षा अग्रवाल नीलम सिंह द्वारा आयोजित किया गया जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी सभी महिलाओं ने आपस में हरियाली तीज के अवसर पर लाल रंग के परिधान में एक दूसरे को बधाइयां देते हुए साथ में भजन नृत्य और क़्विज कम्पटीशन गेम्स प्रतियोगिता के साथ बड़े उल्लास से मनाया रूपा रूना रुमा राखी उमा रीता पूजा गुड्डी नीलिमा छाया समेत बड़ी संख्या मे महिलाये उपस्थित रही हरियाली तीज का उत्सव श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। यह उत्सव महिलाओं का उत्सव है। सावन में जब सम्पूर्ण प्रकृति हरी ओढ़नी से आच्छादित होती है उस अवसर पर महिलाओं के मन मयूर नृत्य करने लगते हैं। वृक्ष की शाखाओं में झूले पड़ जाते हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसे कजली तीज के रूप में मनाते हैं। सुहागन स्त्रियों के लिए यह व्रत बहुत महत्व रखता है। आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। चारों ओर हरियाली होने के कारण इसे हरियाली तीज कहते हैं। इस अवसर पर महिलाएं झूला झूलती हैं, लोकगीत गाती हैं और आनन्द मनाती हैं।